देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने गलत जानकारी देने पर सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है। मामले में जांच अधिशासी अभियंता को सौंपी गई है। उन्हें पंद्रह दिन में रिपोर्ट देने को कहा गयां है है। गुरुवार को अवनीश मजूमदार अपनी पत्नी के साथ प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मिले। बताया कि ग्राम जसपुर पुरूकुल देहरादून में उनके बनाए जा रहे भवन के सम्बन्ध में प्राधिकरण में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी एक वाद दायर किया गया है। क्षेत्रीय सुपरवाइजर ने निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि यह क्षेत्र प्राधिकरण की सीमा में नहीं आता है, इसलिए निर्माण कार्य कर सकते हैं।
उपाध्यक्ष ने बताया कि अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम नागरिकों को इस तरह की गलत जानकारी दिया जाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। सुपरवाइजर महाबीर सिंह को इसके लिए प्रथम दृष्ट्या दोषी पाते हुए तत्काल निलंबित कर दिया गया है। आरोप पत्र तैयार किए जाने और प्रकरण में विस्तृत जांच के लिए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। जांच अधिकारी 15 दिन में विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।
More Stories
सड़क की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने पहुंचे विधायक लखपत सिंह बुटोला
वाण गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण
कोस्ट गार्ड के अपर महानिदेशक बने आनंद प्रकाश बडोला