सतपुली । जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत तथा सतपुली के निकट स्थित दंगलेश्वर मंदिर स्थित है तथा मधुगंगा और नयार नदी संगम पर प्राकृतिक रूप से शिला विद्यमान है जिसके नजदीक अब लोगों द्वारा ले जाकर लगातार दाह संस्कार किया जा रहा हैं । जिसे लेकर मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है तथा रोष जताया है । मंदिर के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल और शिव चरण सिंह और अन्य पूजा पाठ करने आए पंडितों ने दाह संस्कार करने वाले लोगों को रोका तो उनके द्वारा मनमानी की गई और उल्टा धमकाया गया तथा जबरदस्ती दाह संस्कार किया गया । साथ ही दाह संस्कार के बाद घाट पर साफ सफाई भी नहीं की गई और गंदगी फैलाकर छोड़ गए ।
त्रिलोक सिंह नेगी अध्यक्ष मधुगंगा दंगलेश्वर मंदिर समिति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोगों द्वारा सीधे ही दंगलेश्वर मंदिर की शिला के नजदीक शव ले जाकर दाह संस्कार किया जा रहा है जो कि अनुचित है । यदि लोगों द्वारा इस प्रकार कार्य किया जाता है तो उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट की जायेगी । वहीं स्थानीय निवासी प्रेस सिंह रावत ने रोष व्यक्त करते हुए इसे अनुचित बताया और कहा कि शिला के नजदीक दाह संस्कार किये जाने से शिला को अपवित्र किया जा रहा है । जिसके बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं ।
More Stories
डीएम संदीप तिवारी ने अधिभार जमा न करने पर विदेशी मदिरा की 05 दुकानों के लाइसेंस किए निरस्त
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
चमोली : शिक्षक संगठन के दर्शन अध्यक्ष व बलवीर बने महामंत्री