7 July 2025

चमोली में 26 पीएलवी के लिए आवेदन आमंत्रित, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने दी जानकारी

चमोली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली ने पीएलवी के चयन हेतु जनपद वासियों से आवेदन मांगे हैं।  यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा तहसीलों में 26 पराविधिक कार्यकर्ताओं का चयन किया जाना है। जिसमें तहसील कर्णप्रयाग में 05, थराली में 15, व गैरसैंण में 06 पराविधिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है जिसके चयन हेतु अभ्यर्थी को कम से मैट्रिक पास एवं आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए। पराविधिक स्वयंसेवी को 500 रुपये प्रत्येक दिन किए गए कार्य के सापेक्ष दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर 23 अप्रैल तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में  स्वयं या डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली में किसी भी कार्य में सम्पर्क कर सकते हैं।