हरिद्वार : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड दौरे पर हैं। आज उन्होंने हरिद्वार में रोड शो किया और साधु संतों का आशीर्वाद लिया और भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दौर है भारत का दौर है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरिद्वार में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। सबसे पहले जेपी नड्डा माया देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और संतों से आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने संतों के साथ बैठक भी की। जिसके बाद वो आर्य नगर चौक पहुंचें और यहां से उनका रोड शो शुरू हुआ।
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने बदलाव का दौरा देखा। 10 साल पहले हीन भावना से ग्रसित थे। हमारा नेतृत्व हमें दिशा नहीं दे पाया। एक दौर ऐसा था कि हमारी आध्यात्मित शक्तियां कम हो रही थी। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में दौर बदला है। हर जगह पीएम मोदी ने भारतीय विचारधारा को आगे बढ़ाया।
जेपी नड्डा ने कहा कि अब भारत अब जागृत अवस्था में है। बदलते दौर में हमने रामलला की प्रतिष्ठा देखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक दौर ऐसा था कि जब प्रधानमंत्री मंदिरों से दूर रहते थे, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये दौर बदल गया है।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की