8 September 2024

व्यय प्रेक्षक ने ली निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामित व्यय प्रेक्षक उमा शंकर प्रसाद ने जिला कार्यालय सभागार में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग सबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी एकाउंटिग दलों से डाटा संधारण की जानकारी, कन्ट्रोल रूम, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी इत्यादि की विस्तृत की जानकारी ली। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। और सीमा से लगे सभी चेक पोस्ट पर निरंतर रूप से वाहनों की चेकिंग करने, अवैध शराब,नकदी आदि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि जिस भी गाड़ी में पार्टी का झंडा लगा होगा  उसका खर्च प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी चेक पोस्टों पर निरंतर चेकिंग, अवैध शराब, नकदी की जब्ती का कार्रवाई की जा रही है, वहीं आचार संहिता लागू होने के दिन से पुलिस की टीम,एफएसटी,एसएसटी तथा आबकारी विभाग की ओर से 20.19 लाख की शराब और नकदी जब्त की गयी है।

You may have missed