कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सांय से लेकर रात्रि तक एल्कोमीटर के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चैकिंग के दौरान कोतवाली श्रीनगर ने 1, कोतवाली लैन्सडाउन ने 2 वाहन चालकों को जो शराब पीकर वाहन चला रहे थे के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ वाहनों को सीज कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जनपद पुलिस ने विगत 25 दिनों में अब तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले 59 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज किया गया है। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई है। जनपद पुलिस की शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………