देहरादून। टिहरी लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में आज देहरादून में युवाओं ने एक रैली का आयोजन किया था। आज की रैली में युवाओं की भीड़ ने लोकसभा चुनावों के लिए अभी तक उत्तराखण्ड में हुई रैलियों का रिकार्ड तोड दिया।
संसाधन विहीन उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने जब लोकसभा चुनाव लडने की सोची थी, तब राष्ट्रीय पार्टियों ने बॉबी को ईवीएम तक चिपके रहने वाले एक नम्बर तक सीमित समझा था, और उसका सबसे बड़ा कारण बॉबी पंवार का संसाधन विहीन होना था।
धामी सरकार ने बॉबी पंवार की संपत्तियों के विषय में गुपचुप जॉच भी बैठाई थी, जिसमें बॉबी पंवार के खातों में मामूली रकम मिली थी। इस लिए भाजपा कांग्रेस खुश थे कि युवाओं के लिए किए गए तमाम संघर्षों के बाद भी लोकसभा चुनाव लडने के लिए जिन संसाधनों की जरूरत होती है उसके अभाव में बॉबी पंवार पीछे रह जायेगा।
मगर आश्चर्यजनक ढंग से बॉबी पंवार को युवाओं और पूर्व फौजियों का जो समर्थन मिला वो अभूतपूर्व हो गया और इसी क्रम में नई टिहरी में निकली विशाल रैली के बाद देहरादून में निकली रैली ने जीत के संकेत दे दिए हैं।
More Stories
श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में इथिक्स एवं गुड क्लीनिकल एवं लैब प्रैक्टिस पर कार्यशाला
सीओ स्वप्निल मुयाल ने लिया थाना जीआरपी देहरादून का O.R, डिजिटल साक्ष्यों की महत्ता पर दिया जोर, लापरवाही पर फटकार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले विवेचकों को सराहना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, Psychotropic Medicines जब्त कर फर्म को किया सील, हरिद्वार में साढ़े तीन लाख ट्रामाडोल टैबलेट्स ज़ब्त