राजगढ़ी: उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के राजगढ़ी में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा प्रथम के बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राधानचार्य विवेकानंद बहुखंडी से सभी बच्चों को पहले दिन स्कूल आने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का भरोसा भी अभिभवकों को दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दी जाएगी। बच्चों के उज्ज्वाल भविष्य की कामना करते हुए सभी का स्वागत किया। कक्षा प्रथम की कक्षा अध्यापक निशा रावत ने अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जगजीवन सिंह जयाड़ा, हेड मास्टर रमेश सिंह, अभिभावक प्रकाश जयाड़ा, आशिता समेत अन्य अभिभावकों के साथ ही समस्त कर्मचारी भी मौजूद रहे।
More Stories
देहरादून में उत्तर क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों का सम्मेलन हुआ आयोजित, सम्मेलन देश की उड्डयन विकास यात्रा में एक नया अध्याय
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की कोटद्वार क्षेत्र में दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की पहल लाई रंग, कोटद्वार में BEL के सहयोग से रोशन होंगी सड़कें, नगर निगम को मिली 1500 स्ट्रीट लाइट्स