कोटद्वार । प्रदेश भर में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने के निर्देश पर ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने पूर्व में विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराए गए बच्चों को सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के द्वारा स्कूल ड्रेस, बैग, शूज, किताबें, स्टेशनरी आदि स्कूली सामग्री वितरित की । स्कूली शिक्षण सामग्री मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों के परिजनों ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस टीम के इस कार्य व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । पुलिस के शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करने के इन प्रयासों में लीलाधर भट्ट कल्याण समिति द्वारा बच्चों को स्कूल ड्रेस, शूज, किताब व सिद्धबली स्वीटस की तरफ से बच्चों को स्टेशनरी, लायन्स क्लब कोटद्वार डिग्निटी के प्रेसीडेंट रोहित बत्रा ने बच्चों के लिए कॉपियां व स्टेशनरी एवं शिक्षिका अनुपसोला ने स्कूल बैग उपलब्ध करवाकर पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति अभियान में सहयोग किया ।पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, आरक्षी संजीव कुमार व शेखर सैनी, महिला आरक्षी विद्या मेहता शामिल थीं।
More Stories
ये IAS हैं बेहद खास, जहां रहे, वहां छोड़ी अपनी छाप, ये हैं उनकी बड़ी उपलब्धियां
उत्तराखंड में ऑपरेशन “कालनेमि” : बाबाओं के वेश में ठगी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 134 ढोंगी गिरफ्तार
उत्तराखंड : अगले 5 दिन हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट