कोटद्वार। यूकेस्ट और पर्वतीय महिला चेतना सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को आदर्श विद्यालय राइका कोटद्वार में ग्रामीण जीवन और भविष्य के परिप्रेक्ष्य में व्यवहारिक विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी का प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आरंभ करते हुए समिति अध्यक्ष सरोजनी कैंत्यूरा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में वैज्ञानिक व तार्किक दृष्टिकोण का विकास करना है। बताया कि सरकार उत्तराखंड स्टेट काउंसि साइंस एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से राज्य के लोगों में विज्ञान और तकनीकी के लिए जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रही है।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. डीएस नेगी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नित नए आविष्कारों के साथ सामंजस्य कैसे बनाएं, विषय पर अपने विचार रखे। शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं ने मॉडल के माध्यम एवं तकनीकी के कारण दैनिक जीवन में हो रहे परिवर्तन पर जानकारी दी। दिनेश कंडारी ने सूचना प्रौद्योगिकी से होने वाले विकास पर जानकारी दी। प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यशाला में राजकीय इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा, राजकीय कन्या इंटर कालेज दुगड्डा और आर्य कन्या इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण एवं 02 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का किया शिलान्यास, जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का भी किया गया शुभारंभ
पीएम मोदी व सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का हो रहा हैं चहुमुखी विकास – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने की शिष्टाचार भेंट, बड़े फिल्म शूटिंग डेस्टीनेशन के तौर पर उभर रहा है उत्तराखंड राज्य