कोटद्वार। नगरनिगम क्षेत्रांतर्गत पेयजल संकट को लेकर महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत के नेतृत्व में वार्ड 07, कौड़ियां एवं अन्य वार्डों की जनता ने सहायक अभियंता जलसंस्थान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया कि कौड़िया में एक पाइपलाइन से लापरवाही के मध्यनजर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे स्थानीय जनता को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा है, यही हाल दुर्गा कालोनी शिवपुर का है, जहां पर पेयजल संकट बना हुआ है, ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त स्थलों के अलावा सभी पेयजल संकट वाले वार्डों के पेयजल की व्यवस्था सुचारू की जाए अन्यथा प्रभावित जनता के साथ मिलकर कांग्रेस जन व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग एवं सरकार की होगी। पेयजल संकट को लेकर रंजना रावत के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में विजय नेगी, अनिल कुमार, रंभा देवी, माया देवी, मोनिका रानी, सुनीता देवी, अनीता देवी, राम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मान सिंह, लता देवी, उर्मिला देवी आदि सम्मिलित थे ।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित