8 September 2024

बागेश्वर : मतगणना के लिए जिले की दोनों विधानसभाओं के लिए लगायी जाएगी 14-14 टेबल – डीएम अनुराधा पाल

 
बागेश्वर : आगामी चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले की दो विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल लगायी जाएगी। जनपद में ईवीएम मशीन की ही गणना होगी, जबकि पोस्टल बैलेट की गणना व ईटीपीबीएस(इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) की स्कैनिंग अल्मोड़ा आरओ स्तर पर होगी। मतगणना क्षेत्रों में तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मतगणना क्षेत्र में मोबाइल सहित इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति के किसी को प्रवेश नही करने दिया जाएगा। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। किसी भी अभिकर्ता को मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
मतगणना स्थल में 37 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। तथा पूरी मतगणना प्रक्रियाओं की कड़ी निगरानी के लिए छह 360 डिग्री कैमरे भी स्थापित किए गए है। मतगणना परिसर में मादक पदार्थ, धूम्रपान पूर्णतरू प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए इसमें लगे कार्मिकों का पुलिस सत्यापन भी करा दिया गया है। मतगणना कार्मिकों के वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन की प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, इसके लिए पूरा प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएस नबियाल व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर मोनिका मौजूद रही।

You may have missed