बहादराबाद : जनपद हरिद्वार के विकासखंड बहादराबाद के ग्राम ब्रह्मपुरी रावली महदूद में ग्रामीणों की मेहनत रंग ले आई हैं. 02 माह के संघर्ष के बाद टंकियों में पानी आ गया हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की साँस ली हैं. आपको बताते चले कि ग्रामवासियों ने 02 महीने से जल संकट से परेशान होकर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के दप्तरों में चक्कर काट कर परेशानी झेली लेकिन अब 02 महीने के बाद समस्या का समाधान हो पाया हैं. सुबह के समय जब ग्रामवासियों ने अपने घर के सामने लगी टोंटीयों से पानी आता देखा तो उनकी ख़ुशी दोगुनी हो गयी हैं. पानी आने के बाद स्थानीय लोगों ने जेई और अवस्थी जी का आभार व्यक्त किया. ग्राम ब्रह्मपुरी निवासी, हर्ष, मुकुल, देव, आदेश, रीना, सुन्दर, बबलू, हैप्पी, तेलू, निखिल, प्रमोद देवी, नितिन, अंकुर आदि ने विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………