- ITI में अलग-अलग 29 ट्रेड हैं, जिनमें एडमिशन होंगे।
- ITI में करीब 8,164 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है।
देहरादून : अगर आप भी टेक्निकल सबजेक्ट में पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए कई विकल्प हैं। उनमें से एक विकल्प है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), जहां विभिन्न टेक्निकल सबजेक्ट की पढ़ाई की जा सकती है। उत्तराखंड के 90 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 29 ट्रेडों के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन ITI में करीब 8,164 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है। इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी http://www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर संस्थानों की सीटें और नाम उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड के केवल 90 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्रों के लिए प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ITI में अलग-अलग 29 ट्रेड हैं, जिनमें एडमिशन होंगे।
सीटों की सांख्या
- सामान्य श्रेणी, 4,327
- अनुसूचित जाति, 1,551
- अनुसूचित जनजाति, 3,27
- ओबीसी, 1,143
- ईडब्ल्सूएस, 8,16
More Stories
मुख्यमंत्री के प्रताप से जिला प्रशासन का कमिटमेंट ही है गांरटी; शिक्षा, स्वास्थ्य को समर्पित जिला प्रशासन के जीवंत प्रयास
गांव के गणराज्य में चुनावी मेला : रिश्तेदारी की अखाड़ेबाज़ी और जिला पंचायत में IPL वाली बोली!
कांग्रेस ने घोषित किए जिपंस प्रत्याशी, नौ सीट फ्रेंडली फाइट के लिए