उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): चारधाम यात्रा की आड़ मे नशे व मादक द्रव्यों के अवैध कारोबार मे संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, यमुनोत्री धाम के मुख्य पडाव जानकीचट्टी में बडकोट पुलिस द्वारा सुशील शर्मा पुत्र घनलाल शर्मा निवासी भतडी ओड़ा नं 09थाना खल्ला गाड़ जिला कालीकोट नेपाल हाल दुरबिल बड़कोट उम्र 31 वर्ष को 1 पेटी व 2 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। युवक के विरुद्ध थाना बडकोट आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस टीम में कानि0 रजत शेखर एवं हो0गा0 मनीष रावत शामिल रहे ।
More Stories
राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए किया जाएगा हरसंभव प्रयास – डीएम सविन बंसल
गोपेश्वर में गोपीनाथ ट्रेड फेयर मेले का हुआ शुभारंभ
अपर पुलिस महानिदेशक कारागार अभिनव कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली अधीनस्थ समस्त कारागार अधीक्षकों की बैठक, दिए ये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश