उत्तराखंड से एक अग्निवीर को सेना की मदद से गिरफ्तार किया गया है। 12वीं की स्टूडेंट से गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने अग्निवीर को गिरफ्तार किया है। अग्निवीर ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर 16 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप किया था। मामला अलवर के कठूमर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई का।
अलवर एसपी आनंद शर्मा के अनुसार पीड़िता ने 22 जुलाई को केस दर्ज कराया था। उसने बताया कि एक दोस्त के रिश्तेदार ने उसे रात के समय कॉल करके घर से बुलाया था। फिर वह उसे बाइक पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया। वहां उसके चार दोस्त मौजूद थे।
पांचों दोस्तों ने गैंगरेप किया। घटना के बाद आरोपी समझौता करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों पर दबाव बनाने लगा। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। बाकी 3 आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने 31 जुलाई को मुख्य आरोपी अग्निवीर भावेश जाट को और पकड़ा। 1 अगस्त को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं।
ड्यूटी पर लौट गया था आरोप
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी उत्तराखंड में अपनी ड्यूटी पर चला गया था। घटना के बाद पीड़िता ने CM को पत्र लिखकर न्याय दिलाने की मांग भी की थी। पुलिस अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी सेना में अग्निवीर है। इसलिए उसे पकड़ने के लिए सेना के अधिकारियों से संपर्क किया गया था। पुलिस टीम ने उत्तराखंड जाकर सेना की मदद से आरोपी को पकड़ा।
पीड़िता के परिजनों के अनुसार- आरोपी खुद के परिवार के संबंध सरकार में एक मंत्री से बताकर मामले को दबाने के लिए दबाव देता रहा। इसके बाद पीड़िता ने 26 जुलाई को एसपी से लिखित शिकायत कर मदद की गुहार लगाई थी, जिसमें कहा गया था कि अगर न्याय नहीं मिलेगा तो वो आत्महत्या के लिए मजबूर होगी। पुलिस के अनुसार आर्मी को मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद आर्मी के स्तर पर कार्रवाई होगी।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज