देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के अधिकांश विद्यालय शिक्षकों की कमी से जुझ रहे है। अध्यापकों के न होने से छात्रों का जीवन अंधकारमय बना हुआ है। अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मंगलवार को अभिभावकों ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
शिक्षक अभिभावक संघ देवाल के अध्यक्ष गोविंद राम सोनी का कहना है कि देवाल विकास खंड की शिक्षा व्यवस्था को लेकर न तो प्रशासन और न ही सरकार सोच रही है। अभिभावक कई बार शिक्षकों की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। देवाल विकास खंड में आठ इंटर कालेज है। इन सभी में पिछले कई वर्षो से प्रधानाचार्य विहिन, कई महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। दस वर्ष के बाद बीईओ का पद भरा गया उसका भी नौ माह में ही उनका तबादला कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल में छह वर्ष से अंग्रेजी, तीन वर्ष से अर्थशास्त्र, एक वर्ष से भूगोल के प्रवक्ताओं का पद खाली है, वहीं राइका घेस में भी अंग्रेजी, हिन्दी, राजनैतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र के प्रवक्ताओं के पद के साथ एलटी में सहायक अध्यापक विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान पद भी लम्बे समय से चल खाली चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते जुलाई माह में विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक से मिला था। उन्होंने अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में प्रवक्ताओं की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था, लेकिन वर्तमान तक अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होने से अभिभावक में रोष व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 अगस्त तक नियुक्ति नहीं होती है तो फिर 25 से अभिभावक सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप