कोटद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से गुरुवार को कोटद्वार के सरकारी स्कूलों में चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों में छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों व बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को अभिनेता हेमंत पांडे, अर्चना पूरन सिंह और सिंगर जुबिन नौटियाल द्वारा उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए भेजे गए वीडियो संदेश भी दिखाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और न्यायिक मजिस्ट्रेट इशांक सिंह द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इंटर कॉलेज सुखरो, मोटाढांक और घमंडपुर में आयोजित कार्यक्रमों में वालंटियर राखी पाल ने प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंदों के लिए किए जा रहे कार्य के बारे में, वहीं दीपक रावत ने नशे के कारण होने वाले अन्य अपराधों के बारे में और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की सदस्य विद्या मेहता ने अपराधों के दुष्परिणामों के बारे में बताया।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप