कोटद्वार । भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल कोटद्वार द्वारा शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन व्यापार मंडल सभागार में किया गया जिसमें हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा की गई । कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत एवं नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता जगमोहन रावत ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषिका दिवस, हर घर तिरंगा कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की ।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर भारतीय को अपने घरों में तिरंगा फहराना है क्योंकि यह हमारी देश की आजादी का महापर्व है और इस दिन को उत्साह एवं उमंग से मनाना चाहिए । कार्यशाला में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत, नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, सुनीता कोटनाला, राकेश मित्तल, मानेश्वरी बिष्ट, सूर्यकांत बलूनी, संजय रावत, विनय शर्मा, बीना रावत, आशीष सतीजा, मोहम्मद कासिफ, घनश्याम प्रजापति, विनोद तिवारी, ओम बलूनी, नीना बैंजवाल, महमूदा मुस्कान, भूपेंद्र सिंह व नगर प्रभारी दर्शन सिंह बिष्ट मौजूद रहे ।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप