कोटद्वार । क्षेत्र की समस्याओं को लेकर यूकेडी ने शिब्बू नगर स्थित अपने कार्यालय पर एक बैठक आहूत की जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए । कहा गया कि आत्मनिर्भर कोटद्वार बनाने के लिए समस्याओं का निराकरण आवश्यक है। बैठक में पार्टी नेता डॉ शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि नगर निगम बनने के बाद क्षेत्रीय समस्याओं में वृद्धि हुई है। दल सहित अन्य सामाजिक संगठनों के समस्याओं को बार-बार उठाने के बाद भी निस्तारण नहीं हो पाया है। कहा कि नगर निगम बनने के बाद से जनता परेशानियों का सामना कर रही है। जनता पर विभिन्न प्रकार के टैक्स थोपे जा रहे हैं। मौके पर मोटरनगर में बन रहे आधुनिक बस अड्डे की कानूनी समस्या का हल निकालने, निगम क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत करने, पेयजल क्षमता को बढ़ाने, नगर निगम बनने के बाद हुई टैक्स वृद्धि को पूर्ववत रखने और सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश को शहर से अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई। कहा गया कि कोटद्वार शहर को विकसित शहरों की श्रेणी में लाने के लिए इन समस्याओं का हल आवश्यक है। बैठक में महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, महेंद्र सिंह रावत, सत्य प्रकाश भारद्वाज, सत्यपाल सिंह नेगी, रामचंद्र सिंह नेगी, ओमप्रकाश घनसेला, सतपाल नेगी और गुलाब सिंह रावत सहित दल सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप