कोटद्वार । पीएसीएल ठगी पीड़ित निवेशकों ने अधिकारियों द्वारा विधि का पालन न करने और पीड़ितों का भुगतान न करने पर रोष व्यक्त किया है। इस बात से आक्रोशित निवेशकों ने एक सितंबर से अपने-अपने क्षेत्र की तहसीलों में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सोमवार को पीड़ित निवेशक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखेदव शास्त्री के नेतृत्व में तहसील में एकत्रित हुए। यहां से उन्होंने पीड़ितों के भुगतान के संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में बताया गया है कि संसद ने सर्वसम्मति से वर्ष 2019 में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 बनाकर ठग कम्पनीज और ठग सोसाइटीज में डूबे जमा राशि को पीड़ित आवेदक को 180 दिन में वापस दिलाने का कानूनी अधिकार दिया था। सरकार ने कानून बनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया था कि सरकार उनका ठगा गया धन वापस करेगी और दोषी संचालको को दण्डित करेगी। ठगी पीड़ितों की जमाराशि का भुगतान 30 अगस्त 2024 तक अवश्य करवाने की मांग की । ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, गजे सिंह रावत, लक्ष्मी बिष्ट, चमेली देवी, विजयलक्ष्मी देवी और आरती देवी आदि थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप