उत्तरकाशी : पहली बार एक विशेष दल शिवलिंग चोटी पर मां गंगा का जल लेकर आरोहण करेगा। चार सदस्यीय दल 6,450 मीटर ऊंची शिवलिंग और मेरू चोटी नार्थ फेस का आरोहण करेगा, जिसमें जर्मनी निवासी पर्वतारोही भी शामिल है।
गौमुख के उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्वतारोहण की गतिविधि शुरू हो गई है। हालांकि, पैदल ट्रेक के क्षतिग्रस्त होने के कारण अभी गंगोत्री से भोजवासा पहुंचने में काफी समय लग रहा है।
बीते चार दिनों के अंतराल में गंगोत्री से दो पर्वतारोही दल शिवलिंग चोटी और मेरू चोटी नार्थ फेस के आरोहण के लिए निकल चुके हैं। शिवलिंग चोटी का आरोहण करने वाला पर्वतारोही दल गौमुख से गंगाजल लेकर जाएगा, जिससे आरोहण पूरा होने पर भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा।
माउंटट्रेनिंग संचालक जयेंद्र राणा ने बताया कि गंगोत्री हिमालय की प्रसिद्ध शिवलिंग चोटी (6,564 मीटर) के आरोहण को जो दल रवाना हुआ है, उनमें एक विदेशी सहित चार पर्वतारोही शामिल हैं। यह दल पहली बार गंगा जल लेकर शिवलिंग चोटी पर चढ़ने निकला है।
गोमुख से गंगाजल लेकर भी जाएंगे। वह आज तपोवन जाते समय गोमुख से गंगाजल भर देंगे। इसके लिए सभी को 100 एमएल की केन दी गई है, जो शिवलिंग चोटी आरोहण के दौरान आसानी से ले जाई जा सकेगी।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप