गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पोस्ट ऑफिस मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि को एक ठेली पर आग लग गई जिसकी सूचना तत्काल फायर सर्विस को दी गई। फायर सर्विस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया नही ंतो आसपास की दुकानों को भारी नुकसान पहुंच सकता था।
जिला नियंत्रण कक्ष की ओर से फायर सर्विस गोपेश्वर को सूचना दी गयी कि पोस्ट ऑफिस गोपेश्वर के पास जोशीमठ के पोखनी निवासी दलीप सिंह भंडारी पुत्र देव सिंह भंडारी की बिड़ी और सिगरेट की ठेली में आग लगी है, जिससे पास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेज़ी से फैलने लगीं, जिससे पास के क्षेत्र में धुआं भर गया। सूचना पर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने जल्दी ही मौके पर हौजरील की सहायता से आग बुझाने का काम शुरू किया।
फायर सर्विस के कर्मचारियों तत्परता से आग पर काबू पाया लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से रोका जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। फायर की टीम में चालक रणजीत, फायरमैन पवन, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप