कोटद्वार । महान हांकी खिलाड़ी, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय उदीयमान बाल खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ ही खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले खेल शिक्षक को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यान चंद के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि 29 अगस्त 1905 को जन्मे मेजर ध्यानचंद ने राष्ट्रीय खेल हॉकी में देश को ओलंपिक और कई विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम सफलता दिलाई। 1936 में बर्लिन ओलंपिक के दौरान उन्होंने हिटलर के समक्ष जर्मनी को 8-1 के अंतर से परास्त कर हिटलर का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत सरकार की ओर से उन्हें अर्जुन पुरस्कार, राजीव गांधी खेल रत्न और द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया था। इसके बाद शालिनी और अंशवीर चौहान को बाक्सिंग, अंजलि नेगी और अवनी नेगी को योगा, अर्पिता भट्ट को स्टेट बैडमिंटन के उदीयमान खिलाड़ी के तौर पर सम्मानित किया गया। खेल के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खेल शिक्षक सुनील रावत को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज