उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के निदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में आमजन/युवा पीढी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने एवं मादक पदार्थ निषेध सूचना केन्द्र द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर, ई-मेल व वेबसाईट का प्रचार-प्रसार करने के क्रम में आज थानाध्यक्ष मोरी रणवीर चौहान के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा मोरी क्षेत्र के ग्राम मौताड, बागी, बैनोल,जखोल व मोरी गांव में जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी, उनके द्वारा मादक पदार्थ निषेध सूचना केन्द्र द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर-1933, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in व वेबसाईट ncbmanas.gov.in के सम्बन्ध में सभी को अवगत कराते हुये मादक पदार्थ से सम्बन्धित अपराधों जैसे- नशीले पदार्थों की तस्करी, भण्डारण, विनिर्माण और खेती सहित नशीली दवाओं व पुनर्वास से सम्बन्धित सूचना उक्त नम्बर/मेल-आईडी पर देने हेतु अवगत कराया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण
योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, राजकीय महाविद्यालयों में आउटसोर्स के माध्यम से होंगे तैनात, जनपदवार मेरिट के उपरांत साक्षात्कार से होगा अंतिम चयन
बिहार में एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी, फॉर्मों की छपाई एवं वितरण लगभग पूर्ण, Special Intensive Revision में कोई बदलाव नहीं किया गया, अफवाहों पर ध्यान न दें