कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में कोटद्वार में एक विशाल जनाक्रोश रैली का प्रारंभ तीलू रौतैली चौक से किया गया । जनाक्रोश रैली जीएमओयू बस अड्डा, झंडा चौक, मालवीय उद्यान से होकर तहसील परिसर में पहुंची जहां पर पूर्व सैनिकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा ।
जिसमें मुख्यतः कोटद्वार को जिला बनाने की मांग, कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, मोटर नगर बस अड्डे का शीघ्र निर्माण, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाली बहुआयामी कंडी रोड का निर्माण, कोटद्वार को अतिक्रमण से बचाना, महिला सुरक्षा, आवारा पशुओं के संवर्धन और संरक्षण की समुचित व्यवस्था, बड़ी हुई बिजली की दरों पर अंकुश लगाना, नगर निगम के टैक्सो में रोक लगाना, देश में सैनिकों और पूर्व सैनिकों को पुलिस प्रताड़ना पर अंकुश लगाना, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर विश्व बिरादरी को सरकार के माध्यम से रोक लगाने के लिए आवाहन, कोटद्वार में किन्नरों की लूट पर अंकुश, काशीरामपुर अनुप विहार में पुलिया का निर्माण, तिलू रौतैली की मूर्ति को सड़क के बीचों बीच स्थापित करवाना आदि मांगे थी ।
रैली का नेतृत्व अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, महासचिव मदन सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट एवं समस्त कार्यकारिणी पदाधिकारियों के नेतृत्व में निकाली गई। रैली को अनेक वक्ताओं के द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के महासचिव मदन सिंह नेगी ने कोटद्वार को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने की सरकार से अपील की । रैली में राजेश बिष्ट, देवेंद्र रावत, सुभाष कुकरेती, गोपाल सिंह नेगी, रंजना रावत, देवेश्वरी झिकवाण,अनुसुया प्रसाद सेमवाल, ठाकुर सिंह, प्रमोद रावत, देवेंद्र बिष्ट, जीत सिंह, शुरबीर खेतवाल, अनुसुया प्रसाद गोस्वामी, मोहन सिंह, नंदन सिंह, चंदन सिंह, प्रकाश रावत, बलबीर सिंह, भारत सिंह नेगी, अनुसुया प्रसाद गोस्वामी, राजमोहन सिंह, मोहन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, सुरेशपाल गुसाईं, ताजबार सिंह नेगी, चंदनसिंह रावत सहित कई लोग उपस्थित थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज