कोटद्वार। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को आदर्श विद्यालय राइंका कोटद्वार के अभिभावक शिक्षक संघ की ओर से विद्यालय सभागार में शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानाचार्यों, वर्तमान अध्यापकों और कर्मचारियों सहित 52 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र सिंह खाती, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन बिष्ट और उप प्रधानाचार्य मुकेश रावत ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीटीए अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारी छात्रों के भविष्य निर्माता हैं। किसी भी रूप में इनका सम्मान किया जाना चाहिए। शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही देश को महान दार्शनिक और राष्ट्रपति के रूप में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसा व्यक्तित्व मिला।
विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन बिष्ट ने कहा कि मैंने सन 2002 से 2008 तक इस विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर सेवा दी हैं और उन्हें खुशी है कि विद्यालय प्रगति की राह पर अग्रसर है। तत्पश्चात पूर्व प्रधानाचार्यों शंकर दत्त गौड़, धर्मपाल सिंह बिष्ट, यशवंत सिंह बिष्ट, भगवत नेगी, बृजमोहन नेगी और वीरेंद्र सिंह गुसाईं सहित पेक्षक-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र लाल आर्य, चंद्रेश लखेड़ा, रिपुदमन बिष्ट, प्रेमलाल खंतवाल, आरपी पंत, विजय माहेश्वरी, धीरजधर बछवाण, विकास आर्य, प्रवीण भाटिया और निर्मला देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
चमोली : पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारियों दिया प्रशिक्षण
बादल फटने से दो गोशाला क्षतिग्रस्त, 11 आवासीय भवनों को खतरा
कांवड़ मेला-2025 : सीएम धामी ने की तैयारियों की समीक्षा, सख्त सुरक्षा और प्रबंधन के निर्देश