9 July 2025

जीएमओयू के वाहन स्वामियों ने दी चक्का जाम व अनशन की चेतावनी

कोटद्वार । जीएमओयू के वाहन स्वामियों ने निवर्तमान अध्यक्ष पर हिटलरशाही का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । वाहन स्वामियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष ने, वर्ष 2023 में जिन वाहन स्वामियों ने चुनाव करवाने के लिए हस्ताक्षर किए थे उनको वर्ष 2024 के चुनाव में अविधिक तरीके से बाहर कर दिया है व उनकी सदस्यता भी निरस्त कर दी है साथ ही बताया कि जिनके वाहनों को 15 वर्ष पूर्ण हो गये है उनको कंपनी में चलने से मना कर दिया गया है जबकि परिवहन विभाग रखरखाव के आधार पर फिटनेस दे रहा है वहीं अन्य कंपनियों में वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने होने के बावजूद सुचारू रूप से चल रहे हैं ।
ज्ञापन के माध्यम से वाहन स्वामियों ने प्रशासन से मांग की है कि 2024 में जो निर्विरोध चुनाव की घोषणा कर दी गई है उन चुनावों को वैलेट पेपर से किया जाएं । जिन भी वाहन स्वामी की सदस्यता समाप्त की गई है उन्हें बहाल किया जाए । कंपनी से छोटे वाहनों टाटासुमो, टैक्सी आदि को बाहर किया जाएं व वाहन स्वामियों के दो प्रतिशत कमीशन की धनराशि तुरंत उपलब्ध करवाई जाएं । बताया कि यदि सोमवार को उनकी मांगों में कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो वह आगामी मंगलवार से कंपनी के प्रांगण में धरना एवं अनशन पर बैठेंगे व आगामी बुधवार को सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों को लाकर जीएमओयू में चक्का जाम करेंगे । जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व जीएमओयू कंपनी की होगी ।