कोटद्वार। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का मानना है कि सैनिकों और उनके परिवार के प्रति सामाजिक द्वेष और अभद्रता की घटनाएं दिन प्रति दिन बढ़ रही हैं, जिससे सैनिकों पूर्व सैनिकों के मनोबल पर विपरीत असर पड़ रहा है। आज कुछ लोग सेना को पैसे कमाने का साधन मान रहे हैं और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई जा रही है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के अध्यक्ष महिंद्रपाल सिंह रावत ने कहा कि सैनिकों की सेवाएं और बलिदान देश की सुरक्षा के लिए अनमोल हैं। लेकिन आज सैनिकों को समाज में अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सैनिकों पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की जमीनों पर भूमाफिया के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है उन्हे कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत प्रताड़ित होना पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि हम जिलाधिकारी से अनुरोध करते हैं कि वे पौड़ी जिले के हर ब्लॉक में जिला सैनिक बंधु बैठक का आयोजन कर सेवारत सैनिकों और पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान कर उनके मान-सम्मान को बढ़ाया जा सके। जिससे एक सकारात्मक संदेश आम जन मानस तक पहुंचे कि प्रशासन देश के सपूतों के साथ खड़ा है।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज