कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में एनएसएस के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत एकल उपयोग प्लास्टिक एकत्र एवं निस्तारण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवियों को स्वच्छता विषय पर जानकारी प्रदान की गई तथा एकल उपयोग प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० अरविन्द सिंह ने स्वंयत्तेवियों को प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आवाह्न किया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ अनुराग शर्मा ने स्वंय सेवियों की 06 टीम बनाकर महाविद्यालय एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। जिसमें एकल उपयोग प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया गया तथा उसका निस्तारण भी किया गया। कार्यकम की सह संयोजिका डॉ कविता अहलावत ने एकल उपयोग प्लास्टिक को प्रकृति का दुशमन बताया तथा इसका प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ दिवाकर बौद्ध ने छात्र, छात्राओं से स्वच्छत्ता अपनाने की अपील की तथा घर, परिवार एवं महाविद्यालय को स्वच्छ रखने को कहा। हिन्दी विभाग की प्राध्यापिका डॉ दीप्ती मैठानी ने स्वच्छता पर एक गीत गाकर छात्र, छात्राओं को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम संचालन डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज