31 August 2025

डीएम संदीप तिवारी ने वन विभाग की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चमोली : जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को वन विभाग की समीक्षा बैठक  ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनपद में अवस्थित ऐसी वन भूमि, जिसके अन्तर्गत अभिज्ञात वन क्षेत्र, अवर्गीकृत वन भूमि या सामुदायिक वन भूमि के चिन्हीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सोमवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने समिति के सदस्यों को 25 अक्टूबर 1980 तक व उसके बाद सरकारी अभिलेखों में वन के रूप में दर्ज भूमि की सूचना तैयार करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचना निर्धारित प्रारुप में एक सप्ताह के भीतर नोडल व प्रभारी वनाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
प्रभागीय वनाधिकारी बदरीनाथ सर्वेश दूबे ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में समिति का गठन कर लिया गया है। समिति की ओर से अभिज्ञात वन क्षेत्र, अवर्गीकृत वन भूमि या सामुदायिक वन भूमि के चिन्हीकरण कर रिपोर्ट 23 नवंबर तक भारत सरकार को उपलब्ध कराई जानी है। जिसके लेकर समिति की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर राजस्व, उद्यान, नगर निकाय, कृषि विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

You may have missed