27 November 2025

थाना रिखणीखाल ने चलाया महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान

कोटद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश दिए गए है जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र के स्थानीय गांवो में महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूह के साथ मिलकर महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों पर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है, थानाध्यक्ष ने ग्राम वल्सा की महिला मंगल दल की महिलाओं के साथ महिला सुरक्षा, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव और साइबर सुरक्षा पर मिलकर  जागरूकता पंपलेट वितरित किए ।  जहां पर उनके द्वारा महिलाओं और ग्रामीणों से आग्रह किया कि वितरित किए गए पंपलेट को अपने गांव के पंचायत भवन, बारात घर में चस्पा कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जन जागरूकता हेतु प्रचारित करें।
वही थानाध्यक्ष ने कस्बा रिखणीखाल में भी पुलिस टीम के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोडवेज और मैक्स जीप के केबिन में भी महिला सुरक्षा, बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव और  साइबर सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता पंपलेट चस्पा किए । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया कि आज के इंटरनेट तकनीकी के युग में गांवों के भोले भाले लोग आसानी से साइबर अपराधों के जाल में फंस जा रहे है, वही उन्होंने लोगों से अपील की है कि  किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को किसी भी अनजान व्यक्ति को शेयर न करें साथ ही अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं वहीं उन्होंने बताया कि ऐसे मामलो में अधिक जानकारी ओर सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 ओर 112 पर संपर्क करें ।

You may have missed