देहरादून। प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार को लेकर चल रहा संशय आखिरकार ख़त्म हुआ। राज्य सरकार ने राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के लिए केंद्र को पत्र भेजा गया था। उसे केंद्र ने स्वीकार कर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 6 माह के लिए बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को इसी साल रिटायर हो रही थीं, तब उत्तराखंड सरकार के पत्र के बाद भारत सरकार की मंजूरी के साथ उन्हें 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया था। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए भी आवेदन किया था। वहीं अब भारत सरकार ने एक फिर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 माह के सेवा विस्तार की मंजूरी मिल गई है और अगले साल 31 मार्च 2025 तक वो उत्तराखंड की मुख्य सचिव रहेंगी।

More Stories
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित
राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन
सीएम धामी ने किया गौचर मेले का शानदार आगाज