-स्वयं सेवियों की ओर से एकत्र कूड़े व प्लास्टिक को नपा को सौंपा
गोपेश्वर (चमोली)। जिला युवा कल्याण विभाग चमोली के सौजन्य से महाविद्यालय गोपेश्वर के स्वयंसेवियों ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
मंगलवार को इस अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि उच्च हिमालय में स्थित बुग्याल क्षेत्र काफी संवेदनशील होते हैं इसलिए यहां पर प्लास्टिक कचरा पर प्रतिबंध लगना चाहिए। साहसिक अभियान के संयोजक युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत इस बार चोपता, तुंगनाथ, चंद्रशिला ट्रेक को चुना गया है ताकि वहां पर आने वाले तीर्थयात्री पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हो सके। अभियान के तहत स्वयं सेवियों ने चोपता से तुंगनाथ होते हुए चंद्रशिला तक बिखरे हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का वृहद मात्रा में एकत्रीकरण किया एवं निस्पादन हेतु जमा कूड़े को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर को जमा किया। अभियान के दौरान स्वयं सेवियों ने स्वच्छता शपथ ली एवं तीर्थयात्रियों से तीर्थों में सफाई बनाए रखने का आव्हान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बंदना लोहनी, डॉ. डीएस नेगी, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. गुंजन माथुर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनीष रावत आदि मौजूद थे।
More Stories
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग
डीएम सविन बंसल की मुहिम, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का आधुनिकीकरण, उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष का विस्तारीकरण के साथ खुली अतिरिक्त दवाई वितरण खिड़की