2 January 2025

मां वैष्णों देवी गुफा एवं दिव्य दरबार दर्शन 3 से 12 अक्टूबर तक

 
कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर समिति के तत्वावधान में कोटद्वार स्थित लोअर कालाबड़ मार्ग पर बालाजी मंदिर में पहली बार नवरात्रि के शुभ अवसर पर 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मां वैष्णों देवी की भव्य गुफा एवं दिव्य दरबार दर्शन का आयोजन किया जा रहा है। श्री बालाजी मंदिर समिति के संस्थापक दिनेश एलावादी ने बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक कीर्तन मंडलियों द्वारा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और शाम को 3 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन कीर्तन-भजनों व दिव्य आरती के कार्यक्रम होंगे। साथ ही श्रद्धालु वैष्णों माता गुफा तथा दिव्य दरबार के दर्शन कर सकेंगे। नवरात्रि के नौवें दिन माता की चौकी का आयोजन भी किया जाएगा और दशमी को माता के नौ दिन चलने वाले कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। मंदिर के संस्थापक दिनेश एलावादी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे मर्यादित कपड़ों में और सोने के आभूषण पहनकर न आएं। साथ ही शालीनता बनाए रखकर मां वैष्णों देवी गुफा और दिव्य दरबार दर्शन का लाभ उठाएं।

You may have missed