गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चमोली के निर्देश पर गुरूवार को तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से संचालित दुकानों को निरीक्षण कर दो दुकानों को सीज कर दिया है।
जिलाधिकारी चमोली को विहिप के अध्यक्ष की ओर से एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के इंटर कालेज गेट और पोस्ट आफिस के पास अवैध रूप से मीट की दुकाने संचाचित की जा रही है जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने तहसील प्रशासन के नेतृत्व में नगर पालिका, पुलिस के साथ टीम बनाकर गुरूवार को इन दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है तथा दुकान संचालकों को हिदायत की गई कि बिना अनुमति के दुकानों का संचालन न किया जाए। टीम में नायब तहसीलदार चमोली, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, राजस्व निरीक्षक चमोली, पटवारी पपडियाणा और पुलिस के सिपाही मौजूद थे।

More Stories
सीएम धामी ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती यूकेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल
डीएम सविन बंसल को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने “मित्र सम्मान” से किया सम्मानित