2 January 2025

चमोली : ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित ज्योतिर्मठ के बीडीओ का वेतन रोकने के डीएम ने दिए निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने सोमवार को ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को हर 15 दिन में वीडीओ के साथ तथा हर सोमवार को रेखीय विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही सबसे कम प्रदर्शन करने वाले वीडीओ की सूची डीडीओ के साथ साझा करने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित ज्योर्तिमठ के बीडीओ को चेतावनी जारी करने के साथ ही एक दिन का वेतन रोकने तथा डीपीओ को हटाने के निर्देश दिए। तथा थराली के एबीडीओ/डीपीओ को भी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। आधार बेस्ड पेममेंट में कम प्रगति पर ज्योर्तिमठ व दशोली के बीडीओ को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ से जड़ी बूटी के उत्पादन को लेकर जानकारी मांगी है। साथ ही जड़ी बूटी, सब्जी, मत्स्य पालन के लिए क्लस्टर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ को रेखीय विभागों की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए ताकि आम जनमानस को योजनाओं का अधिक से अधिक से लाभ मिले। उन्होंने हर ब्लॉक में मनरेगा से 10-10 मत्स्य तालाब तथा एक-एक खेल मैदान का निर्माण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। सृजित मानव दिवस में कम प्रगति पर थराली, देवाल तथा नन्दानगर को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। कृषि एवं संबंधित गतिविधियों में सारे बीडीओ को अगले 15 का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी केके पन्त, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल सहित सभी बीडीओ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

You may have missed