हरिद्वार : जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोग्राम फॉर सिविल सर्वेंट ऑफ बिम्सटेक देशों के जिसमें भूटान, श्रीलंका, म्यांमार और नेपाल के प्रशिक्षु सम्मिलित थे, प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता की । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ओर जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा जिले ओर प्रदेश के साथ ही पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचे और विकासात्मक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई, ओर प्रशिक्षु अधिकारियों की जो भी जिज्ञासा थी उसका समाधान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया।
प्रशासनिक योजनाओं का धरातलीय कार्यान्वयन किस प्रकार होता है, इससे भी जानकारी करवाई गई। बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिला मुख्यालय व तहसील रूड़की की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भ्रमण करवाया गया । उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कलक्ट्रेट में बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम पीएल शाह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, सीओ हरिद्वार जूही मनराल, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, बीडीओ मानस मित्तल आदि उपस्थित थे।
More Stories
बिहार में एसआईआर की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी, फॉर्मों की छपाई एवं वितरण लगभग पूर्ण, Special Intensive Revision में कोई बदलाव नहीं किया गया, अफवाहों पर ध्यान न दें
अवैध खनन के विरुद्ध डीएम मयूर दीक्षित का सख्त एक्शन ,अवैध खनन में लगे पोकलैंड व जेसीबी सहित कई वाहन सीज
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, कांवड़ से पहले थाना बहादराबाद पुलिस ने लगभग 03 करोड रूपये की डेढ़ किलोग्राम अवैध स्मैक के साथ शातिर तस्कर को किया गिरफ्तार