देहरादून : सरकार ने 2027 तक के लिए अंत्योदय परिवारों को निशुल्क रसोई गैस रिफिल योजना को बढ़ा दिया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में BJP ने प्रदेश के अति निर्धन परिवारों को साल में 3 रसोई गैस सिलिंडर मुफ्त उपलब्ध कराने का वायदा किया था। सरकार बनने पर मुख्यमंत्री निशुल्क गैस रिफिल योजना शुरू की गई। राज्य में लगभग 1,84,101 अंत्योदय राशनकार्डधारक हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी भी इन राशनकार्डधारकों को तीन रसोई गैस सिलेंडर निश्शुल्क उपलब्ध कराए गए। मंत्रिमंडल ने इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल की अवधि वर्ष 2027 तक निरंतर जारी रखने को स्वीकृति दी। साल में तीन सिलिंडर उपलब्ध कराने पर कुल 45.39 करोड़ रुपये का खर्च सरकार को वहन करना पड़ रहा है। मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार अंत्योदय राशनकार्डधारकों को चार माह में एक रिफिल सिलिंडर निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए आयल कंपनियों को धनराशि अग्रिम दी जाएगी। कार्डधारकों को प्रत्येक चार माह में एक निश्शुल्क सिलिंडर प्राप्त करने के लिए पहले गैस एजेंसी में पूरा मूल्य जमा कराना होगा। इसके बाद आयल कंपनी सीधी लाभार्थी के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित करेंगी।

More Stories
उत्तराखंड में दंत चिकित्साधिकारियों को मिला एसडीएसीपी का लाभ, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने जारी किए आदेश
उत्तराखंड में राष्ट्रपति-पीएम दौरे को लेकर हाई अलर्ट: ड्रोन, मोबाइल पर रोक, व्यवस्थाएं चाक-चौबंद
आज से लागू हुए 5 बड़े बदलाव : जेब पर सीधा असर, आधार से GST तक सब बदला