कोटद्वार । शहर के शिवराजपुर, मोटाढाक स्थित प्राइवेट बीएड कॉलेज मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन में योगम्बर सिंह रावत ने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के उपरान्त सोमवार को अध्यापकों और छात्रों के साथ चर्चा की। योगम्बर सिंह रावत भारतीय नौसेना से रिटायर्ड हैं और कई वर्षों से गढ़वाल क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में सक्रिय हैं। सन 1973 से 1991 तक नौसेना में सेवा देते हुए उन्होंने ऑप्रेशन पवन में भी भाग लिया था। 1991 से 2012 तक मर्चेंट नेवी में बतौर इंजीनियर कार्य किया ।
देश-विदेश का अनुभव लेकर लोटे रावत ने रिटायरमेंट के उपरांत उत्तराखंड को अपनी कर्मभूमि बनाया। सन् 2020 तक लगातार 8 वर्षों तक गढ़वाल सभा-कोटद्वार के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने गढ़वाल की सभ्यता-संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए कार्य किया। गढ़वाली वाद्य यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए ढोल-दमाऊ की ट्रेनिंग शुरू करवाई तथा गढ़वाली बोली भाषा के संवर्धन के लिए गढ़वाली गीतों की प्रतियोगिताएं इत्यादि शुरू करवाईं। वर्तमान में वे सक्षम संस्था के नगर अध्यक्ष के दायित्व को निभाते हुए दिव्यांग व्यक्तियों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो के विचार को चरितार्थ करने वाले नए अध्यक्ष की नियुक्ति से कॉलेज परिवार हर्षित और शिक्षा के क्षेत्र में कोटद्वार के भविष्य के प्रति आशान्वित है।
More Stories
श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के वरिष्ठ काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. साहिल महाजन को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, मेडिकल माॅडल प्रस्तुतिकरण में तितिक्षा रावत व टीम अव्वल
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………