5 July 2025

रिखणीखाल पुलिस ने फरार चल रहे शातिर वारंटी को किया गिरफ़्तार

रिखणीखाल : एसएसपी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में न्यायालयों द्वारा जारी वारंट की शत प्रतिशत तमिली करने के लिए टीमें गठित कर ऐसे शातिर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत थानाध्यक्ष रिखणीखाल  संतोष पैथवाल के द्वारा थाने पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। जिसके क्रम में आज सुबह गठित पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई की वारंटी मनीष सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह निवासी ग्राम घोटला पोस्ट ऑफिस अगड़ी,जिसके विरुद्ध थाने पर मु0अ0स015/24 धारा 323/324/452/506 IPC दर्ज  है, और काफी समय से फरार चल रहा है । जिसे दबिश देकर पुलिस टीम ने वारंटी के घर ग्राम घोटला से गिरफ्तार  कर लिया गया है।
वारंटी को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के पश्चात न्यायालय कोटद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है. इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की ऐसे शातिर वारंटीयो को पुलिस अपने रडार पर रख रही है और आने वाले दिनों में भी लगातार अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में वारंटीयो  की धरपकड़ की जाएगी ।  पुलिस टीम में हेड का0 रामवीर सिंह, सुरजीत और हरेंद्र सिंह शमिल रहे। 

You may have missed