देहरादून। सिडनी आस्ट्रेलिया में होने वाले 67 वें राष्ट्रमंडलीय संसदीय सम्मेलन में सांसद राज्य सभा डॉ. नरेश बंसल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सिडनी रवाना हो गए। यह सम्मेलन 5 से 8 नवंबर तक सिडनी में होगा।डा. नरेश बंसल भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल (Indian Parliamentary delegation) का नेतृत्व कर रहे हैं। 53 देशों के राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का वार्षिक सम्मेलन एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है। इसमें प्रजातांत्रिक व्यवस्था व संसदीय प्रणाली से जुड़े समसामयिक विषयों पर विमर्श होता है।इस बार सम्मेलन का थीम “लगे रहो,सशक्त बनाओ,कायम रखो: लचीले लोकतंत्र के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना” है।
सम्मेलन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एक-दूसरे की संसदीय परंपराओं व विशिष्टताओं को जानते और समझने के साथ-साथ प्रजातांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं। सीपीए सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि दूसरे देशों की संसदीय प्रणाली और परंपराओं का अध्ययन करने के लिए वहां की यात्रा करते हैं। डा.नरेश बंसल को इस संबंध में आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड जी ने केन्द्र सरकार से विमर्श के बाद नामित किया।डा.नरेश बंसल इस सम्मेलन में संसदीय विषयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे।
सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित हो रही हैं। भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व डॉ. नरेश बंसल व अन्य सासंद कर रहे हैं। इस शिष्टमंडल में उनके अलावा सांसद ,सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य व विभिन्न राज्यो के विधानसभा अध्यक्ष व संबंधित अधिकारीगण रहेंगे ।
More Stories
स्वामित्व संपत्ति कार्ड : ग्रामीण संपदाओं के आर्थिक लाभ का माध्यम
देवभूमि को प्रकाशित करने निकली तेजस्विनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजनीतिक दलों को चुनाव व्यय लेखन के लिए निर्धारित रेट चार्ट दी जानकारी