देहरादून : भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने अल्मोड़ा में हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस हादसे पर दुख प्रकट किया है । भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने कहा की देवभूमी उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डॉ. नरेश बंसल ने कहा की घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।हताहत व घायलो के लिए सहायता राशि भी सरकार की ओर से जारी की गई है। उन्होंने प्रभू श्री से हताहतो को अपने श्री चरणो मे स्थान प्रदान करे व परिवारवजन को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। घायलो के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।।
More Stories
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय के 03 छात्रों का ऑल इंडिया स्तर पर चयन
सीएम पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री एंव सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की शिष्टाचार भेंट
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन देहरादून पर गाली-गलौज एवं मारपीट के लिए उतारू व्यक्ति को किया गिरफ्तार