बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को मंडल सेरा का दौरा किया। वृक्ष प्रेमी से विख्यात किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभिन्न प्रजातियों से तैयार की गई देवकी लघु वाटिका का अवलोकन किया। डीएम ने वाटिका में उगाए जा रहें विभिन्न प्रकार की औषधीय एवं गुणकारी पौधों एवं पेड़ों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके इस अभिनव प्रयासों की सराहना की। डीएम ने कहा कि वाटिका में अनेक गुणकारी व औषधीय पौध देखने को मिले। इससे अन्य को भी प्रेरणा लेकर औषधीय एवं प्राकृतिक वनस्पतियों के सरंक्षण करने और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे आने का आवह्न किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक बाजार में इस प्रकार के औषधीय पौधों की महत्त्ता बढ़ेगी। किसान मेडिसिन एवं एरोमैटिक प्लांट के क्षेत्र में भी काम करें। इससे सीधे किसानों को लाभ मिलेगा और आर्थिकी मजबूत होगी। इस दौरान एसडीएम मोनिका सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त