31 August 2025

केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर 02 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

रुद्रप्रयाग : आगामी 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में तैनात दो अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने इन अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएसटी टीम प्रभारी के रूप में लोक निर्माण के अवर अभियंता को गुप्तकाशी से कालीमठ के साथ ही गौरीकुंड मोटर के दोनों ओर का क्षेत्र आवंटित किया गया है। मुख्यालय में स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम में निरीक्षण के दौरान जीपीएस लोकेशन ट्रेक करने पर अवर अभियंता को आवंटित वाहन की लोकेशन मेखंडा में पार्क होनी पाई गई। इसके बाद संबंधित अधिकारी से फोन पर पूछने पर ज्ञात हुआ कि वह निर्धारित ड्यूटी समय से पूर्व ही अपने आवास में चले गए हैं। इसी तरह एक अन्य एफएसटी प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ऊखीमठ को कुंड से ऊखीमठ चोपता, मनसूना परकंडी मोटर मार्ग के दोनों ओर का क्षेत्र आवंटित किया गया है। जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने पर उक्त अधिकारी को आवंटित वाहन चुन्नी बैंड पर पार्क होनी पाई गई तथा निर्धारित ड्यूटी समय से पूर्व ही अपने आवास पर चले गए।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उक्त अधिकारियों द्वारा निर्वाचन में की गई लापरवाही की गंभीरता को देखते हुए नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक उनका वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। कहा कि निर्वाचन में किसी भी तरह की भूल अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

You may have missed