उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण): उत्तराखंड में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा ब्लॉक के उडरी गांव के लोगों ने एक अच्छी पहल की है। जिसके तहत ग्राम वासियों ने शराब प्रतिबंध को लेकर मीटिंग रखी ग्राम प्रधान भागचंद विष्ट एवं महिला मंगल दल, युवा मंगल दल एवं ग्रामवासियों ने एक बैठक का आयोजन कर शादी विवाह एवं चूडाक्रम संस्कार आदि कार्यक्रम मे शराब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव पास किया। जिसके अन्तर्गत कोई भी परिवार या व्यक्ति विशेष अपने घर के शादी विवाह एवं चूडाक्रम संस्कार आदि कार्यक्रम में शराब नही वितरित करेगा। अगर किसी भी परिवार विवाह एवं चूडाक्रम संस्कार कार्यक्रम मे शराब के सेवन की शिकायत मिलती है तो उसके कार्यक्रम में कोई भी ग्रामवासी शमिल नही होगा तथा परिवार पर 50000 हजार रु जुर्माना दण्ड के रुप मे लगेगा तथा उक्त दण्डित परिवार ग्रामवासियो के किसी भी कार्यक्रमों में शामिल नही होगा। शराब पीना स्वास्थ्य एवं समाज के लिए हानिकारक है जिसके कारण पूर्व मे गांव के शादी समारोह मे जब- जब भी लोगों को शराब वितरित की गई थी तब- तब लोगों मे लड़ाई झगड़ा आदि हुआ है । जिससे ग्रामसभा मे डर का माहोल उत्पन हुआ था। जिसके कारण आने वाली पीढ़ी के भविष्य तथा नौजवानो की पीड़ा समाज के हित मे यह निर्णय लिया गया है जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।
More Stories
स्वामित्व संपत्ति कार्ड : ग्रामीण संपदाओं के आर्थिक लाभ का माध्यम
देवभूमि को प्रकाशित करने निकली तेजस्विनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजनीतिक दलों को चुनाव व्यय लेखन के लिए निर्धारित रेट चार्ट दी जानकारी