हरिद्वार : जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के सभागार में पी.एम जनमन योजना, धरती आबा जनजातिय गाम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत विकास खण्ड बहादराबाद में आयोजित होने वाले योजना मेगा इवेंट के सम्बंध जनपदीय/विकास खंड अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।
जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी 15 नवम्बर, 2024 को चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मा0 प्रधनमंत्री जी द्वारा जमुई, विहार में मेगा इवेंट का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त धरती आबा मिशन तथा पी. एम. जनमन के 2वे क्नेक्टवी के माध्यम से जुड़ने के निर्देश दिए गये हैं जिलाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागो से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्देशित किया गया एवं मेगा इवेंट में प्रतिभाग करने वाले जनजातीय जनों को लाभान्वित करने हेतु विभागों को स्टॉल तैयार करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, पीडी के.एन तिवारी, डीडीओ वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल एवं जनपदीय अधिकारी मौजूद थे।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त