देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी है। उनके उपदेश हमें समाज में भाईचारा, सद्भाव और एकता को बढावा देने की भी प्रेरणा देते हैं। इस पावन अवसर पर हमें गुरुनानक देवजी के संदेशों को आत्मसात कर मानव कल्याण तथा देश-प्रदेश की उन्नति में भागीदारी निभाने का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली भी मौजूद थे।

More Stories
टिहरी में लोकपर्व ईगास बग्वाल का भव्य आयोजन, डीएम नितिका खण्डेलवाल ने भैला का पूजन कर खेला भैला, रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
डीएम गौरव कुमार की पहल पर आपदा प्रभावित क्षेत्र नन्दानगर में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 1500 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
पहाड़ के लोकपर्व हमारा गर्व, हमारी आत्मा – सीएम धामी