हरिद्वार : जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में माँ गंगा के किनारे बने महिला तथा पुरुष रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि किसी भी गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो। उन्होंने महिला रेन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त को बसेरे की छत की सफाई कराने तथा शौचालय को भी आवश्यकतानुसार देर रात्रि तक खोलने एवं बन्द करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में रुके हुए व्यक्तियों से रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूल भूत सुविधाओं की जानकारी ली। सभी आगंतुको ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।डीएम ने निरंतर साफ सफाई करने तथा रजाई बिस्तर को भी साफ रखने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने आगंतुक रजिस्टर चेक करने के दौरान निर्देश दिए कि आगंतुक रजिस्टर में व्यक्ति के आगमन तथा छोड़ने का समय अंकित करने के साथ ही हस्ताक्षर भी अवश्य कराए जाएं। उन्होंने रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर मेंटेन करते हुए उसका अंकन करने व फीडबैक दर्ज करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी, मुख्य वेयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन