गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सैंजी लग्गा मैकोट डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने के लिए गुरूवार को बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ है और उनकी मांग को पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि एक लंबे समय से उर्गम घाटी के सैंजी लग्गा मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत है। लेकिन उनकी मांग पर कोई गौर न होने की दशा में अब ग्रामीणों ने बीते 19 नवम्बर से जिलाधिकारी के कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। गुरूवार को विधायक बुटोला ग्रामीणों को समर्थन देने अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ है और उनकी मांग को लेकर वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में जनता तमाम समस्याओं से जुझ रही है लेकिन सरकार झूठे वायदे देकर अपनी पीठ अपने आप ही थपथपा रही है। उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ है। और जरूरत पड़ी तो वे भी धरना देने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, ऊषा रावत, धीरेन्द्र गरोडिया सूर्य प्रकाश पुरोहित, गोपाल सिंह रावत, मदन लोहानी, किशोरी लाल, प्रताप लाल आदि मौजूद थे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज